पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय ने स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती पर पाँच दिवसीय कार्यक्रम का किया आयोजन। योग गुरु बाबा रामदेव एंव आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण तथा उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के निर्देशन में पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय ने स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती पर पाँच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर संचालन किया जिसमें 1. निबंध प्रतियोगिता, 2. स्वच्छता अभियान का संचालन, 3. मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य परीक्षण, 4. निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 5. वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमें पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ अनिल कुमार जी, प्रो डॉ प्रत्युष कुमार सिंह ने निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र एवं छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 2100/-, 1100/- तथा 501/- रूपये प्रदान कर पुरस्कृत किया, इसी क्रम में जन मानस को साफ़ सफ़ाई के विषय मे जागरूकता , मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण और वृक्षारोपण किया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता के विजेता:- प्रथम पुरस्कार भारती (2020), द्वितीय पुरस्कार रितिका (2019), तृतीय पुरस्कार अनशुला (2019) को दिया गया।

error: Content is protected !!