*मंगलौर/पीरपुरा/मनव्वर कुरैशी*
नारसन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पीरपुरा की हालत बद से बदतर थी गांव में घुटनों घुटनों तक गारा पानी लोगो को आवा जाहि में बड़ी परेशानी से गुजरना पड़ता था हर तरफ कच्चे नाले नालिया कोई निकासी नहीं थी आज ठीक दो वर्ष पूर्व मो०इंतजार अलीशा ट्रेडर्स ने गांव की दुर्दशा देखते हुए गांव का विकास कराने के लिए हर एक जनप्रतिनीधियो को गांव की समस्याओं से अवगत कराया लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया वे सिर्फ चुनाव में नजर आते है वोट लेने के लिए उसके बाद उन्हें जनता से कोई लेना देना नही हर एक जनप्रतिनिधि ने हमेशा इस गांव की अनदेखी की है और इस गांव में एक भी ऐसा कार्य नहीं कराया जो कही जमीन पर दिखाई दे यही हाल यहां के प्रधान महिला का रहा है जो किसी ओर के हाथो की कतपुटली बनी रही और सारी योजनाओं को ठिकाने लगाया गया लेकिन यहां की जनता के दुख दर्द किसी को दिखाई नहीं दिए। प्रत्यासी चुनाव के समय जनता के बीच जाकर बड़े बड़े वादे करते है लेकिन कुछ प्रतिशत ही अपने वादों पर खरा उतरते हैं। मोहम्मद इंतजार ने बिना भेद भाव के चुनाव से पूर्व ही ये सब कर दिखाया जो लोग चुनाव जीतने के बाद भी नहीं कर पाते।समाज का दर्द लिए समाजसेवी मोहम्मद इंतजार अलीशा ट्रेडर्स ने दो वर्षो में इतना विकास कराया किया जो एक मिशाल है।और ग्रामवासियों के लिए गांव में अनेकों योजनाएं चला रखी है।जो सबके सामने है।जैसे सड़को का निर्माण, नाली, नालों का निर्माण कब्रिस्तान की बाउंड्री,गेट लगवाना रंग रोगन श्मशान घाट की मरम्मत रंग रोगन,गांव की हर गली हर खम्बो पर लाइटे लगवाना,गांव में बच्चों को अखाड़े के लिए ड्रेस से लेकर हर स्तर पर प्रोत्साहन करना,गांव के बच्चों को क्रिकेट आदि खेलो में हर प्रकार की मदद करना,अपने स्तर पर प्रोत्साहन करना।गांव में किसी भी व्यक्ति की बेटी की शादी हो उसमे अलीशा ट्रेडर्स की ओर से कन्यादान में जरूरी सामान वे रु०2100 की नगदी देना।गांव में किसी भी भाई के यहां बेटी जन्म पर ₹2100 नगद भेंट कर उसकी मदद करना। हर त्यौहार पर किसी भी धर्म का हो पूरे गांव में मिठाई वितरित कर हर त्यौहार को मिल जुलकर मनाना स्कूली बच्चों को समय समय पर गिफ्ट आदि देकर प्रोत्साहित करना,शिक्षक व आंगनबाड़ी और सहिकाओ को सम्मानित करना। पूरे गांव में रविवार को नाली नालों और सड़को आदि की साफ सफाई बड़े स्तर पर कराना।ग्रामवासियों की सुविधा के लिए जन सेवा केंद्र स्थापित कर दो अधिवक्ता रविवार को पूरे दिन और बाकी दिनों में शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक जरूरी कागजात आदि अलीशा ट्रेडर्स की ओर से निशुल्क बनाए जा रहे है।पूरे गांव के लिए अलीशा ट्रेडर्स की ओर से 24 घंटे एंबुलेंस की फ्री सुविधा दी जा रही है।उक्त कार्यों से प्रभावित होकर गांव जमकर चर्चा हो रही हे कि जिसने गांव का विकास किया हम उसे ही वोट करेंगे।जिसने ग्राम पंचायत के चुनाव को एक तरफा कर दिलो पर राज कर रहा है और सबसे दुआऐ ले रहा है।इसी कारण यहां का चुनाव दिलचस्प नहीं है यहां चुनाव एक तरफा होता दिख रहा है। क्योंकि मोहम्मद इंतजार ग्रामवासियों के दिलो धड़कन बन चुके हैं।इसी कारण चुनाव उनके पक्ष में नजर आ रहा है।और ग्राम पंचायत के प्रधान पद का ताज मोहम्मद इंतजार के सर सजता नजर आ रहा है। बाकी जनता जनार्दन।
