*रिपोर्ट:ब्यूरो चीफ:मनव्वर कुरैशी, संपादक:मनोज कश्यप*
मंगलौर/हरिद्वार पंचायत चुनाव के पीरपुरा ग्राम पंचायत सीट से मोहम्मद इंतजार ने छोटे भाई को प्रत्यासी बनाया है। प्रत्याशी मुजफ्फर अली चुनावी मैदान में है और इनका चुनाव चिन्ह आइसक्रीम है जो अब गांव के लोगों के दिलों में बस चुका है इस चुनाव की बागडोर संभाल रहे दिग्गज समाजसेवी मोहम्मद इंतजार(अलीशा ट्रेड्स) ने अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए हैं पूरे गांव के लोगों के घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रहे हैं। गांव की जनता भी मोहम्मद इंतजार को पूर्ण समर्थन दे रही है। मोहम्मद इंतजार ने कहां है कि मे क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद से भारी मतों से यह चुनाव जीतकर गांव की जनता की और बेहतर सेवा करता रहूंगा और विकास कार्यों में कोई भी बाधा नहीं आने दूंगा।मोहम्मद इंतजार के बढ़ते जनाधार को देखते हुए चुनाव मैदान में अन्य प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है मानो यह लग रहा है कि क्षेत्र में चारों तरफ से मोहम्मद इंतजार के हीं चर्चे हो रहे है।और जनता समर्थन देने के साथ हीं आशीर्वाद भी दे रही है। मोहम्मद इंतजार का जनाधार देख अन्य प्रत्यासियों के समर्थक भी अन्य प्रत्यासियों को छोड़कर मोहम्मद इंतजार के समर्थन में आ रहे है और अपना पूर्ण समर्थन दे रहे है।अब चुनाव एक तरफी होता नजर आ रहा है।और अन्य प्रत्यासियों की बेचैनी बढ़ना तय है।

error: Content is protected !!