थाना पथरी के ग्राम फूलगढ़ व शिवगढ प्रकरण को लेकर एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने थाना पथरी में किया

खुलासा करते हुए बताया की पुलिस टीम का गठन किया गया दौराने विवेचना मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10सितम्बर 2022 को अभियुक्त विजेन्द्र पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम फूलगढ़ थाना पथरी हरि० को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशादेही पर उसके घर से मुकदमें से सम्बन्धित कोल्डड्रिग की खाली 04 बोतले बरामद हुयी, जिनमें से अभियुक्त द्वारा कच्ची शराब को ग्रामीणों को पिलाना तथा जिसके सेवन से कुछ लोगो की बियत खराब होने की सूचना के बाद अभियुक्त द्वारा पुलिस के डर से बोतलो मे बजी कशी शराब को बाथरूम में बहा देना बताया गया।

अभियुक्त नरेश की निशादेही पर उसके भाई नरेश (सह अभियुक्त) की दुकान के तहखाने से भट्टी उपकरण तथा अभियुक्त द्वारा अपने खेत की जमीन में दबाई हुई 40 लीटर की कैन में लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करायी ।

इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा मौके पर वह गड्डा भी दिखाया जहा से शराब निकालकर उसके द्वारा ग्रामीणो को पिलाई थी। जिससे उनकी तबैयत खराब हुयी। अभियुक्त द्वारा अपने भाई नरेश व पत्नी श्रीमती बबली ( प्रत्याशी ग्राम प्रधान ग्राम सभा फूलगढ़) के साथ मिलकर चुनाव की तैयारी के दृष्टिगत 06 माह पूर्व तैयार की थी जिसे अपने खेत मे दबाकर छुपा दिया था। गिर अभियुक्त बिजेन्द्र उपरोक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश किया की तलाश में दतिश दी जा रही है।

error: Content is protected !!