खबर थाना सिडकुल से हैं जहा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म जबरन गर्भपात कराने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया गया हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती की शिकायत पर युवक पर दुष्कर्म और जानकारों पर गर्भपात कराने, मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने कई संगीन आरोप लगाए गए हैं इस संबंध में सिडकुल पुलिस एवं एसएसपी को भी शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक-हारकर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म जबरन गर्भपात कराने सहित कई संगीन धाराओं में युवक सहित उसके कई रिश्तेदारों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया हैं मामले की जाँच पड़ताल प्रारम्भ कर दी गई हैं जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की कार्येवाही की जाएगी,