हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी हर घर तिरंगा कार्यक्रम  प्रतीक जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त,2022 तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के सम्बन्ध में गठित समिति की एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  प्रतीक जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार समस्त ग्रामों/नगरों के हर घर पर राष्ट्रीय तिरंगा लगाये जाने के सम्बन्ध में सभी राजकीय विभागों/संस्थाओं स्वयं सेवी संगठनों आदि का पूरा सहयोग लेते हुये, सभी माध्यमों-प्रिण्ट, इलेक्ट्रानिक, सोशल मीडिया आदि से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि प्रत्येक गांव, शहर, कस्बों आदि में प्रत्येक व्यक्ति स्वयं प्रेरित होकर अपने घरों पर आगामी 13 से 15 अगस्त 2022 को तिरंगे झण्डे को लगाये। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्रों में नगर निकायों के अधिकारियों का तिरंगे के वितरण एवं कार्यक्रम के सफल कियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका है।

जैन ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि जनपद के सभी ग्राम पंचायत/नगरीय निकायों में विद्यमान मकानों की संख्या के सापेक्ष राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा बाजारों में तिरंगा झण्डे से संबंधित कारोबारियों से सम्पर्क स्थापित करते हुए कम लागत के झण्डों की जनपद के मांग के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
इस अवसर पर प्रभारी ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट  विजयनाथ शुक्ल, उद्योग महाप्रबन्धक  पल्लवी गुप्ता, सहायक परियोजना निदेशक  नलनीत घिल्डियाल, एनआईसी से  अभिषेक चैहान सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!