पिरान कलियर रहमतपुर रोड स्थित शमीम साबरी कॉलोनी में पूर्व विधानसभा प्रत्यासी हाजी शमीम साबरी ने न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर(रजि०)के सभी पदाधिकारियों व सदस्यो के सम्मान में एक सम्मान समारोह  कार्यक्रम का आयोजन किया  जिसमें हाजी शमीम साबरी ने न्यू प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों का सम्मान कर गौरान्वित किया साथ ही प्रेस क्लब की सदस्य  पत्रकार प्रीति अग्रवाल का आज जन्म दिवस भी शमीम साबरी कॉलोनी में सभी ने बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया।

हाजी शमीम साबरी ने सभी न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर के पदाधिकारियो व सदस्यो का कॉलोनी पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया वही प्रेस क्लब के अध्य्क्ष मनव्वर क़ुरैशी को 2100 रुपये प्रेस क्लब के कोष प्रेस क्लब के दैनिक कार्यों के लिए भेंट किए । सभी ने न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर की साथी पत्रकार प्रीति अग्रवाल के सम्मान में कैक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर हाजी शमीम साबरी कहा है कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्ब होता है और राष्ट्र निर्माण में हमेशा पत्रकारों का बड़ा योगदान रहा है पत्रकार चौबीसो घण्टे जनता के जनहित मुद्दों को लेकर ततपर रहता है।और बिना किसी भेदभाव के साथ कार्य करता है।इसी लिए सभी लोगो को चाहिए कि पत्रकारों का समय समय पर सम्मान कर इनका हौसला अपजाई करें जिससे पत्रकार और अच्छे से जनहित मुद्दों को उठाए और जनता के हित मे लगन के साथ कार्य करे। शासन प्रशासन को समय समय समय पर आयना दिखाने का कार्य करता रहे।

वही इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर के अध्यक्ष मनव्वर क़ुरैशी ने सभी प्रेस क्लब के साथी की ओर से इस सम्मान कार्यक्रम के लिए हाजी शमीम साबरी का आभार व्यक्त किया। और साथ ही प्रेस क्लब की साथी प्रीति अग्रवाल को उनके जन्मदिन की ढेरों शुभकानाएं एवं बधाई दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में चौधरी अनवर राणा,परवेज़ आलम,मोहम्मद आशिफ ,मोहम्मद आरिफ,प्रमोद कुमार,सुमित सैनी,साहुल खान,अदनान रशीद आदि सहित प्रेस क्लब के अध्यक्ष- मनव्वर क़ुरैशी,महामंत्री- जावेद अंसारी,कोषाध्यक्ष-जावेद पंडित, उपाध्यक्ष-फरमान अली,सचिव-तौकीर आलम,सदस्य-शाहरुख राणा,राव तसलीम, सरवर सिद्दीकी, ज़ैद सिद्दीकी, रजनीश सहगल,प्रीति अग्रवाल,शाह शाहनवाज़,शाह आलम,नोशाद अली,तसलीम क़ुरैशी।उपस्थित रहे।

Don't Miss

error: Content is protected !!