रानीपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक आदेश चौहान को राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड में बतौर सदस्य नामित किये जाने पर आज शिवालिक नगर कैंप कार्यालय पर कार्येकर्ताओ ने बधाई व शुभकामनाएँ दी भाजपा सरकार उत्तराखंड के द्वारा सभी मंत्रिमंडल में पदों पर की गई फेर बदल के चलते रानीपुर विधायक को राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड में बतौर सदस्य नामित किया गया था जिसके चलते कार्येकर्ताओ में ख़ुशी की लहर नजर आई हैं भाजपा कार्येकर्ताओ द्वारा आज आपकी ख़ुशी का इजहार रानीपुर विधायक का फूल मालाओ से सम्मान कर उन्हें बधाई देकर किया