मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार। भूमि के बैनामे से इनकार करते हुए बतौर एडवांस दी गई पांच लाख की रकम को हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कनखल पुलिस ने भूमि स्वामी के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कनखल के मोहल्ला म्याना निवासी मनोज कुमार त्रिपाठी पुत्र स्व. मदन मोहन त्रिपाठी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका कुलदीप चौधरी पुत्र स्व. उमराव चौधरी, निवासी गांव जगजीतपुर से पिछले साल मार्च माह में भूमि का सौदा तय हुआ था। जिसकी एवज में उसने इकरारनामा करते हुए पांच लाख की रकम एडवांस दे दी थी। मई माह में भूमि का बैनामा होना था, लेकिन कुलदीप चौधरी ने यह समय सीमा दो माह तक बढ़ा दी।

आरोप है कि जुलाई माह में उन्होंने जब बैनामा करने के लिए उससे संपर्क साधा तब उसने भूमि विक्रय करने से इनकार करते हुए छह माह में रकम लौटा देने की बात कही। लेकिन छह माह गुजरने के बाद उसने रकम देने से साफ इनकार कर दिया। ऐलानिया धमकी दी कि रकम मांगने पर हत्या कर दी जाएगी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!