मनोज कश्यप, हरिद्वार
हरिद्वार , मनोज कत्याल एसपी यातायात/क्राइम हरिद्वार ने दी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की उत्तराखंड पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करने के लिए ‘ट्रैफिक आई’ एप लांच किया था। पुलिस अब इसी एप ने वाहनों का चालान कर रही है। चालान करने के दौरान कई चोरी के वाहन भी पकड़े जा रहे हैं। दरअसल, चालान होते ही मैसेज गाड़ी के स्वामी तक पहुंच जाता है। इससे चोरी की गाड़ियां पकड़ने में पुलिस को बड़ी मदद मिल रही है। हरिद्वार पुलिस ने अब तक चार से अधिक मामले इस तरह से पकड़े हैं।एप के जरिये भी यातायात नियमों की अनदेेखी करने वाले लोगों पर अब आम शहरी भी शिकंजा कर रहे हैं। लोग अब बेतरतीब खड़े वाहन, बिना हेलमेट बाइक चालन वालों की फोटो और वीडियो इस एप पर अपलोड कर रहे हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन चालान भी पुलिस के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। इसके माध्यम से चोरी की वाहन भी पकड़े जा रहे हैं।