मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार, आप ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा ने श्यामपुर में बीजेपी राज्यसभा सांसद सुरेश गोपी के द्वारा बीते दिनों दिए गए बयान के आप चाहे ना चाहे 1 दिन कृषि कानून वापस लाए जाएंगे पर तंज कसते हुए कहा कि इस तरह का बीजेपी के राज्यसभा सांसद को शोभा नहीं देता।

उन्होंने कहा कि उनके इस बयान में हिटलर शाही नजर आती है ।उन्होंने कहा कि कई महीनों के किसानों के आंदोलन के बाद उनकी मांगों को पूरा करते हुए कृषि कानून को वापस लिया गया था। उन्होंने कहा कि भारत देश लोकतांत्रिक देश है, और इस देश में अपने अधिकार के लिए सबको आवाज उठाने की पूर्ण आजादी है।

उन्होंने कहा कि किसान चुप बैठने वाला नहीं है आगे भी अगर केंद्र के द्वारा इस तरह से कानून को वापस लागू किया जाता है तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर इसका विरोध करेगी उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ थी है और रहेगी।

आप ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुरेश गोपी के द्वारा जिस तरह से हिटलर शाही के अंदाज में बयान दिया गया है यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है उनके इस बयान की हम घोर निंदा करते हैं।

Don't Miss

error: Content is protected !!