यूक्रेन में फंसे सैकड़ों बच्चों में शामिल लालढांग की कंचन दिल्ली से हरिद्वार के लिए निकल गई हें देर रात तक कंचन परिवार के लोगो के बिच पहुचने वाली हें आपको बतादे की यूक्रेन में फंसे सैकड़ों बच्चों में शामिल हरिद्वार के चार बच्चों के परिजनों से जिला प्रशासन ने संपर्क साधा है। लालढांग निवासी छात्रा कंचन कुकरेती के परिजनों ने बताया कि कंचन रोमानिया से दिल्ली पहुंच चुकी है। वह देर रात तक हरिद्वार पहुंच जाएगी। कंचन की परिवार के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। पिछले साल नवंबर में ही कंचन यूक्रेन गई थी।