हरिद्वार ब्लॉक बहादराबाद के एक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल पर शिक्षिका द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों की जांच तेज हो गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका से मोबाइल पर प्रभारी प्रिंसिपल द्वारा भेजे गए अभद्र मैसेज की कॉपी मांगी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दोनों पक्षों को कार्यालय बुलाया है।आपको बतादे की 22 फरवरी को महिला शिक्षिका ने प्रभारी प्रिंसिपल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसकी जांच खुद सीईओ कर रहे हैं।
उधर छात्राओं के साथ शिक्षक के डांस के मामले में जांच रिपोर्ट में सीईओ ने प्रभारी प्रिंसिपल एवं शिक्षक को क्लीन चिट दे दी है। जांच में सामने आया है कि वैक्सिनेशन के दौरान बच्चों के नर्वस होने और छात्रों की जिद पर शिक्षक ने डांस किया था। डांस का आयोजन स्कूल की ओर से किया गया था। नवर्स बच्चे बैंचों में खड़े होकर डांस कर रहे थे। वायरल वीडियो में शिक्षक छात्राओं को डांस करने के लिए प्रेरित करते दिख रहे थे।
इस जांच में बहादराबाद खंड शिक्षा अधिकारी एसएस तोमर ने प्रभारी प्रिंसिपल, शिक्षक एवं एसएमसी अध्यक्ष के ब्यान दर्ज किए थे।मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रशाद सेमवाल ने बताया कि महिला शिक्षिका के उत्पीड़न प्रकरण में दोंनो पक्षों को कार्यालय बुलाया है। दोनों का पक्ष जानने और दस्तावेज देखने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।