हरिद्वार/ कोतवाली ज्वालापुर मैं तैनात कॉन्स्टेबल यशपाल को हरियाणा की यमुनानगर पुलिस ने रकम दोगुना करने वाले गैंग के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिसकी सूचना हरियाणा पुलिस के द्वारा एसएसपी हरिद्वार को भेजते हुए यशपाल को हवालात में बंद बताया गया है। आपको बताते चलें कि मित्र पुलिस के कॉन्स्टेबल की करतूतों से पुलिस महकमे पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। स्थिति तब और असहज बन जाती है जब वर्तमान पुलिस तमाम प्रयासों के बावजूद सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दें कि ज्यादा समय नहीं बिता है कि जब ज्वालापुर पुलिस और पिथौरागढ़ पुलिस के द्वारा मित्र पुलिस के सिपाहियों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वही आज एक बार फिर से कॉन्स्टेबल यशपाल की गिरफ्तारी के संबंध में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया है कि कॉन्स्टेबल की हरियाणा में गिरफ्तारी की सूचना प्राप्त हुई है। जैसे ही लिखित में कोई सूचना आती है तो अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।