हरिद्वार हर की पैड़ी के तीर्थ पुरोहित द्वारा अपने रिश्तेदार के मकान में युवती के साथ रंगरलिया मनाते पत्नी के हाथों पकडे जाने पर कनखल पुलिस द्वारा युवती को गिरफ्तार किये जाने का विडिओ तेज़ी से वायरल हो रहा हें ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्धार हर की पैड़ी पर पूजा अर्चना कराने वाले तीर्थ पुरोहित हिमांशु भारद्वाज उर्फ हिमानी एक युवती को लेकर राजा गार्डन कॉलोनी स्थित अपने रिश्तेदार के खाली पड़े मकान में रंगरलिया मनाने पहुचे थे । जिसकी सूचना तीर्थ पुरोहित की पत्नी को मिलने के बादतीर्थ पुरोहित की पत्नी मौके पर पहुंच गई जहाँ उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
बताया जा रहा हें की दूसरी युवती के साथ पति को देख पत्नी ने हंगामा काटते हुए मकान को बाहर से बंद कर कनखल पुलिस को मोके बुला लिया। जिसके बाद बेइज्जती के डर से तीर्थ पुरोहित छत से कूद कर मोके से फरार हो गए।लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया जिसे पुलिस जगजीतपुर चौकी ले आई।
जहां पुरोहित की पत्नी ने अपने परिजनों के साथ चौकी पहुचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने पकड़ी गई युवती के परिजनों को चौकी बुलाया और माफीनामा लिखवा कर आगे ऐसा न करने की हिदायत दी। पुरोहित हिमांशु शर्मा उर्फ हिमानी की पत्नी ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि पुरोहित का चाल चलन ठीक न होने के चलते वह उससे अलग रहती है। पूजा पाठ के अलावा पुरोहित हिमांशु शर्मा उर्फ हिमानी अवैध नशे के कारोबार में भी संलिप्त हैं। जो हरिद्वार में कई जगह शराब और सट्टे का कारोबार भी करता है। जिसके चलते पहले भी पुलिस ने उसे कई बार पकड़ा है लेकिन किसी न किसी की सिफारिश से वह हमेशा छूट जाता है।