यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी ने की छात्रों को सकुशल वापस लेन के लिए भारत सरकार से अपील की हें। महंत शुभम गिरी ने कहा कि जो यूक्रेन में मेडिकल के छात्र पढ़ाई के लिए वहां पर गए हुए हैं उन्हें सकुशल देश एवं प्रदेश में पहुंचाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार को आपात सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल कुछ निर्णय लेकर छात्रों को वापस लेन के संसाधनो का प्रबन्ध करना चाहिए उन्होंने गृहमंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री से पत्र लिखकर अपील की हें कि यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों को स्पेशल फोर्स के माध्यम से बुलाया जाए, सपा नेता कपिल जौनसारी ने भी प्रधानमंत्री से अपील की हें की जल्द बच्चो की वापसी को लेकर ठोस कार्येवाही करे और बच्चो को उनके परिजनों तक सकुशल पहुचाया जाये। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से यह भी अपील की हें की अपने देशमे ही एसी व्यवस्था बनाये की बच्चो को इस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई के लिए विदेशो का रुख न करना पड़े। अपने देश में ही बच्चे अपने भविष्य और देश की उन्नति के लिए मेहनत करके देश का नाम उचा कर सके।