थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार चोरी की गई केबिल तार के साथ अभि0 गिरफ्तार किये हें प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 2फरवरी को शिकायतकर्ता सन्नी पुत्र पवन कुमार निवासी ग्राम डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर अज्ञात चोरो द्वारा खसरा न0 95, 622, 177, 482, 112 में एक शौर उर्जा पावंर प्लांट (REDWOODS INFRASTRUCTURE PVT LTD) से केबिल तार चोरी करने के सम्बन्ध मे तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना भगवानपुर में मु0अ0सं0 673/2021, धारा-379 में अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था । घटना के अनावरण हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्येवेक्षण में टीमे गठित कर अनावरण करने के निर्देश दिये गये। पुलिस टीमो द्वारा घटना स्थल से प्राप्त सीसी फुटेज संकलित कर विशलेषण किया गया फलस्वरुप पुलिस को अहम सुराग मिले जिसके लिए क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर मुकीम पुत्र मकसूद निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर उम्र लगभग 22 वर्ष को चोल्ली अड्डे के पास से मु0अ0स0 673/2021 धारा 379/411 से सम्बन्धित 80 मीटर केबिल तार के साथ गिरफ्तार किया जिनको समय से सक्षम न्यायालय पेश किया जा रहा है।