हरिद्वार आज दिनांक 25 फरवरी को छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है आपको बताते चलें कि हरिद्वार के चीन में डिग्री कॉलेज में छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बताया जा रहा हें की ews कोटे के माध्यम से bsc में एडमिशन लीया था जिसमे 3 सेमेस्टर की फ़ीस भी छात्र द्वारा भरी गई 3 सेमेस्टर के एग्जाम भी दिए लेकिन अब चोथे सेमेस्टर में छात्र को एग्जाम से बहार का रास्ता दिखा दिया गया, जिसके चलते छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हें ।
मामले की शिकायत परिजनों के द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार से की गई। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेशित कर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराने के आदेश दिए गए थे। जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह के तथ्य और लापरवाही सामने आई है उससे स्पष्ट है कि बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। जिसके लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी दोनों ही जिम्मेदार हैं ।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि कॉलेज मैनेजमेंट को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है। नोटिस का जवाब आने के बाद वैधानिक कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।