हरिद्वार /चंडीदेवी पैदल मार्ग से सटी खाई से नेपाली मूल के एक व्यक्ति का सड़ा गला शव बरामद हुआ है। एसओ श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली की खाई में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की जेब से मिले एक आधारकार्ड के आधार पर शव पहचान ओमप्रकाश उम्र 50 वर्ष पुत्र मन बहादुर निवासी आठ बिस्कोट जिला रुकुम नेपाल के रूप में हुई। पुलिस ने अनुमान लगाया हें की संभवत अंधेरे में पैर फिसलने के कारण खाई में गिरने से मौत होना माना जा रहा है। लेकिन स्थिति पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही पता चल सकेगी आसपास के क्षेत्रों में मृतक के परिजन की तलाश में संपर्क किया जा रहा है। परिजनों को सुचना देने का सम्भव प्रयास किया जा रहा है।