हरिद्वार / जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि जनपद हरिद्वार की त्रिस्तरीय पंचायतों के स्थानों और पदों का आरक्षण एवं आवंटन हेतु संशोधित समय-सारणी जारी की गई है। जिसके अनुसार आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी, आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त करना 23 फरवरी से 25 फरवरी तक, जिला अधिकारी द्वारा आपत्तियों का निस्तारण 26 से 28 फरवरी तक, आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन 2 मार्च को किया जाएगा। आरक्षण प्रस्ताव निदेशालय को तीन मार्च तथा निदेशालय द्वारा आरक्षण प्रस्ताव शासन एवं राज्य निर्वाचन आयोग को चार मार्च तक उपलब्ध कराया जाना है।

उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रधान व प्रमुख पदों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के सदस्यों के आरक्षण का प्रस्ताव ग्राम पंचायत कार्यालय, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय एवं जिला अधिकारी कार्यालय के सूचना पट्ट में लगाकर प्रदर्शित किया जाएगा। तथा उक्त समय सारणी के अनुसार प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर आरक्षण का अंतिम प्रस्ताव निदेशालय पंचायती राज को उपलब्ध कराया जाएगा।

error: Content is protected !!