हरिद्वार रानीपुर क्षेत्र में मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक से सेन्टर में घुसकर ताबंचे की नोक पर दो लाख की लूट  का सनसनीखेज मामला सामने आया है।बताया जा रहा हें की  वारदात को अंजाम  तीनों बदमाश ने दिया हें जो वारदात को अंजाम देकर मोके से फरार हो गए जिसके बाद संचालक ने मामले की जानकारी कोतवाली रानीपुर को दी। मामला कोतवाली रानीपुर के क्षेत्र  गांव सलेमपुर का हें, विपिन कुमार अपनी  मनी ट्रांसफर सेंटर को चलते आ रहे है। बताया जा रहा हें की 15 फरवरी की रात सवा नौ बजे जब मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक सेन्टर में   मौजूद थे उसी वक्त  तीन नकाब पोश युवको ने  तमंचे की नोक पर संचालक को  डरा धमकाकर नगदी से भरा बैग लूट लिया, जिसके बाद तीनों युवक फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया क‌ि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में ले ली गई है।मामले की जाँच की जा रही है।

Don't Miss

error: Content is protected !!