हरिद्वार वाहन चोरी के मामले में पांच हजार का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे आपको बताते चले की हरिद्वार से कार चोरी करने के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में उसके साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि कई माह पूर्व मायापुर चौकी क्षेत्र से एक महंगी कार चोरी कर ली गई थी। पुलिस टीम ने कार बरामद करते हुए आरोपियों को दबोचा था, लेकिन उनका एक साथी अभी भी पकड़ में नहीं आ सका था। फरार चल रहे आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। बताया कि फरार चल रहे आरोपी नीरज उर्फ अनिरुद्ध पुत्र विजेंदर निवासी ग्राम माजरा थाना नारनौंद जिला हिसार हरियाणा को रोड़ीबेलवाला चौकी एवं सीआईयू की टीम ने रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी को यहां लाकर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
