हरिद्वार /गांव गढ़मीरपुर निवासी ने कोतवाली रानीपुर में लिखित तहरीर देकर 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने की सुचना दर्ज कराई हें आपको बतादे की रानीपुर पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव गढ़मीरपुर निवासी व्यक्ति की 16 वर्षीय बहन 17 फरवरी की सुबह बिना बताए घर से चली गई, जिसके बाद वापस लौटकर नहीं आई। परिजनों का आरोप है कि पास के गांव राजपुर का युवक आफताब भी उस दिन से गायब है। परिजनों ने बताया की मालूम करने पर पता चला कि उक्त युवक ही उसकी बहन को बहला फुसलाकर ले गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि किशोरी को बरामद करते हुए युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।किशोरी के बयान के बाद अग्रिम कार्येवाही की जाएगी।
