हरिद्वार, आज दिनांक 17 फरवरी को प्रगतिशील महिला एकता केंद्र हरिद्वार के नेतृत्व में दिल्ली में 87 साल के बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार की घटना का विरोध किया गया। विकास भवन से डीएम कार्यालय तक जुलूस निकाल कर जमकर नारेबाजी की गई। इसके उपरांत एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम डीएम महोदय हरिद्वार के माध्यम से प्रेषित किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर रोशनाबाद में हुई सभा में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र हरिद्वार की सचिव दीपा ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार एक से बढ़कर एक झूठे नारे देती हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण के ।

देश की राजधानी में यदि 87 साल की बुजुर्ग महिला अपने घर में सुरक्षित नहीं है तो देश के अन्य हिस्सों में क्या हालात होंगे
इंकलाबी मजदूर केंद्र की कार्यकर्ता रंजना ने कहा कि यह पूंजीवादी व्यवस्था लगातार अश्लील उपभोक्तावादी संस्कृति परोस कर समाज में महिलाओं को यौन वस्तु के तौर पर पेश करती है अश्लील गानों व फिल्मों के जरिए लगातार बलात्कारी मानसिकता पैदा करती है।

भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष राज किशोर ने कहा कि यह व्यवस्था अपराधियों को पकड़ कर छोटी-मोटी धाराओं में बंद कर देती है परंतु बलात्कारी मानसिकता पैदा करने वाली पूंजीवादी व्यवस्था के संचालकों को लगातार बचाया जाता है।
देवभूमि श्रमिक संगठन हिंदुस्तान युनिलीवर के महामंत्री दिनेश ने इस घटना की निंदा की तथा दिल्ली पुलिस द्वारा देरी से प्राथमिक दर्ज करने पर केंद्र सरकार की आलोचना की। फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी के कोषाध्यक्ष देवेंद्र ने कहा महिलाओं को अपराधों से मुक्ति मजदूर राज समाजवाद में ही मिल सकती है।सभा व जुलूस में निशा, मालती ,दीपा, रंजना ,अवधेश कुमार,सत्यवीर सिंह, राजकिशोर,पंकज कुमार, विजय, राजू ,देवेंद्र ,दिनेश आदि रहे।

error: Content is protected !!