रिपोर्ट:-तसलीम क़ुरैशी
भगवानपुर/भगवानपुर क्षेत्र के गांव बालेकी यूसुफपुर में कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने जनसभा आयोजित कर गांववासियों से समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा कि 2022 में जनता विकास कार्यों पर मुहर लगाएगी। कहा कि बालेकी यूसुफपुर गांव में विकास के अनेक कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का विकास करना ही प्राथमिकता है। भाजपा और बहुजन एक ही पहलू के दो नाम है ये हमेशा गरीब विरोधी रही है और कांग्रेस ऐसी सेकुलर पार्टी है जिसमें सबको बराबर का मान सम्मान है और हर क्षेत्र में बिना भेद भाव के कार्य कराए है।इसी फल जनता द्वारा हर क्षेत्र में भारी समर्थन के साथ मिल रहा है।इस मौके पर सुशील पेगवाल, गयूर प्रधान,विकम, सतवीर, अशोक, गोपाल, रधुवीर, सुभाष, शुभम, संलेलता, धनप्रकाश, रधुन्नदन, सीमा, रजनीश, अनीता, पूनम, आलम, अन्नत कश्यप, हिमान्शु एडवोकेट, राजपाल कश्यप, हुसैन गौर, खालिद त्यागी, समीर आदि लोग मोजूद रहे।
