हरिद्वार महामहिम राज्यपाल ने रेड क्रास सोसाईटी के सदस्यों के साथ बैठक की। इस मौके पर रेड क्रास सोसाईटी के सचिव डॉ0 नरेश चौधरी ने महामहिम राज्यपाल को बताया कि कोविड-19 के अलावा रेडक्रास अन्य आपदाओं के समय भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करता है।
कोविड का जिक्र करते हुये उन्होंने बताया कि हरिद्वार जनपद में रेडक्रास के सदस्यों ने 24 घण्टे सक्रिय रहकर चार लाख लोगों को वैक्सीन लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने भी रेडक्रास की भूमिका की सराहना की है। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन लगाने में रेड क्रास सोसाईटी द्वारा जो सहायता की गयी है, वह सराहनीय है।
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने रेडक्रास सोसाईटी की, चलने-फिरने में असमर्थ, दिव्यांग, अस्वस्थ्य तथा अति वरिष्ठ नागरिकों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने वाली वैन, को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।