हरिद्वार।असिस्टेंट प्रोफेसर ने लगाया कुलसचिव से जान को खतरे का आरोप लगते हुए थाना कनखल पुलिस को शिकायत की हें जिसकी जाँच पुलिस कर रही हैं।आपको बताते चले की गुरुकुल कांगड़ी संस्कृत विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर नितिन भारद्वाज ने कुलसचिव से अपनी जान को खतरा बताते हुए कनखल पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। कनखल पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर नितिन भारद्वाज के अनुसार कुल सचिव सुनील कुमार उन्हें लगातार गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते आ रहे हैं। उन्होंने यह आरोप लगाते हुए कहा की कुल सचिव सुनील कुमार उनकी हत्या भी करा सकते हैं। उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा हें की किसी पुरानी बात को लेकर उनसे इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है। क्योंकि वह मौजूदा समय में विधानसभा चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्य कर रहे हैं, और देर रात अपने घर वापस लौटते हैं ,इसलिए उन्हें अंदेशा है कि उन पर कुलसचिव हमला करवा कर उन्हें जान से मरवा सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर ने कनखल पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर नितिन भारद्वाज की और से मिले शिकायत पत्र की गम्भीरता को देखते हुए मामले की जांच कर रहे हैं। जो भी तथ्य जाँच में सामने निकलकर आएंगे उसके अधर पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
