हरिद्वार / ज्वालापुर कोतवाली में15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुआ के घर आई एक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। देर रात बिरादरी के साथ एकत्रित होकर पहुंचे परिजन की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ज्वालापुर के एक मोहल्ले में रहने वाली अपनी बुआ के घर आई हुई थी। आरोप है कि पास का ही रहने वाला एक युवक रोहन द्वारा नाबालिक को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर युवक रोहन  की धरपकड़ को तलाश शुरू कर दी है।

Don't Miss

error: Content is protected !!