हरिद्वार /एसटीएफ ने अंतरराज्जीय गैंग के एक व्यक्ति को रानीपुर से गिरफ्तार किया है। आपको बतादे की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं विदेशी कंपनी में निवेश का आर्कषक प्रलोभन देने के मामले में गैंग का नेटवर्क आस पास के जिलों से लेकर उत्तरप्रदेश तक फेला हुआ बताया जा रहा है।
एसटीएफ का दावा है कि गैंग के अन्य सदस्य फिलहाल जेल में बंद हैं।एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैंग के सदस्य कृष्णकांत पुत्र विनोद निवासी बद्रीश कॉलोनी बैरियर छह रानीपुर ने अपने आठ साथियों के साथ मिलकर दो साल पूर्व इंटरनेशनल बुद्धिज्म फाउंडेशन नाम से कंपनी बनाई थी। गैंग के सदस्य लोगों को बैंक तथा सरकारी योजनाओं जैसे कन्याधन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बेरोजगार पेंशन, बच्चों की पढ़ाई और बेटी की शादी के लिए लोन दिलाने के नाम पर अपनी कंपनी में रजिस्ट्रेशन करते थे। इसके एवज में तीन सौ से छह सौ रुपए फीस ली जाती थी। झांसा देते थे कि एक साल के अंदर दो साल का लोन पास हो जाएगा।
कंपनी विदेशी कंपनी में निवेश पर साल में 30 से 40 फीसदी व्याज दिए जाने का झांसा भी देती थी। इसके लिए बकायदा एक फर्जी एफडी बनाकर उपभोक्ता को दी जाती थी। इस तरह सैकड़ों लोग कंपनी के झांसे में आ गए। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी के बैंक खाते से करीब 25 लाख का लेन देन हुआ है।बताया कि पकड़े गए आरोपी से एक कंप्यूटर, दो हार्डडिस्क, रसीद बुक, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट बरामद हुए हैं। टीम में निरीक्षक अबुल कलाम, एसआई विकास रावत, हेडकांस्टेबल वेदप्रकाश भट्ट, वृजेन्द्र चौहान, कादर खान शामिल रहे।
