हरिद्वार दिनांक 25 जनवरी दिन मंगलवार को निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत सुरक्षा की दृष्टि से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, बीडीएस व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर स्टेशन पर रुके यात्रियों की चेकिंग की गई। एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरती जा रही है। जिसके चलते आज जीआरपी, बीडीएस और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा हरिद्वार रेलवे स्टेशन प्रसाद ने चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसके चलते हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम सहित सभी प्लेटफार्म पर रुके हुए यात्रियों के सामान की चेकिंग की गई। बीडीएस टीम द्वारा मेटल डिटेक्टर से यात्रियों के सामान को जांचा परखा गया साथ ही जिन पर संदेह हुआ उनके बैग आदि को खुलवा कर भी देखा गया। फिलहाल चेकिंग में स्थिति सामान्य रही, कोई आपत्तिजनक वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला।

Don't Miss

error: Content is protected !!