हरिद्वार/रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण प्रत्याशी नरेश शर्मा नामांकन करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उनका मुकाबला किसी से नहीं है, बस इस बार हरिद्वार ग्रामीण में झाड़ू चलने वाली है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज यह वही कार्यकर्ता हैं जिनके दम पर हरिद्वार ग्रामीण में कमल खिला था, लेकिन इन कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई इन्हें वहां उचित सम्मान नहीं दिया गया इसलिए आज इन सभी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में झाड़ू थामी है। और हरिद्वार ग्रामीण में इस बार झाड़ू चलने वाली है। उन्होंने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी का वर्चस्व उत्तराखंड राज्य में दिखेगा। क्योंकि जनता भाजपा के रीति और नीति को समझ चुकी है। इसलिए आज जनता का साथ आम आदमी पार्टी के समर्थन में है।
