हरिद्वार/ समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, राष्ट्रीय महासचिव विनोद बड़थ्वाल की जयंती पार्टी कार्यालय पर मनाई गई। जिसमें उन्हें श्रद्धा सुमन व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ राजेंद्र पाराशर ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, राष्ट्रीय महासचिव विनोद बड़थ्वाल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज के दौर की राजनीति में विनोद बड़थ्वाल जैसे नेता नही मिलते हैं, जिन्होंने कभी राजनीतिक जीवन में सिधान्तो से समझौता नहीं किया।उन्होंने कहा की आज उनके द्वारा बताये मार्ग पर हमें भी चलना चाहिए और उनके जीवन चरित्र से हमे प्रेरणा भी लेनी चाहिए।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष पंडित सुमित तिवारी ने कहा की इस वक्त विधानसभा चुनाव में हमे पार्टी की रीती और निति से क्षेत्र कि जनता को अवगत कराते हुए आगे बदने का प्रयास करना चाहिए।इस अवसर पर, वरिष्ठ नेता सरिता अग्रवाल, देवेश, राहुल, संजय कुमार, जयराम, सूरज शर्मा, अमित शर्मा, सुभाष सिंह, राजकुमार आदि लोग शामिल हुए।