हरिद्वार / कोर्ट के आदेश पर थाना सिडकुल में दुष्कर्म के मामले में एक पर नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिडकुल थाने में दर्ज हुए मुकदमे में एक महिला कर्मचारी ने अपने सहकर्मी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली महिला रावली महदूद में किराए पर रह रही महिला के अनुसारउसकी शादी 19 जुलाई 2019 को बिजनौर के युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति के शराब पीकर उसे पीटने से परेशान होकर वह सिडकुल में एक औद्योगिक इकाई में नौकरी करने लग गई। इसी दौरान उसकी जान पहचान कंपनी में कार्यरत सहकर्मी देवेश निवासी हादीपुर अमरोहा के साथ हुई।

आरोप है कि जान पहचान होने के बाद उसके कमरे पर आने जाने के दौरान देवेश ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। अश्लील वीडियो को सार्वजनिक कर देने की धमकी देते हुए देवेश ने ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए रुपए भी निकाल लिए। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।

Don't Miss

error: Content is protected !!