रिपोर्टर:-तसलीम क़ुरैशी
खानपुर/मनव्वर क़ुरैशी।बुधवार को कड़ाके की ठंड के बीच आजाद समाज पार्टी खानपुर विधानसभा प्रत्याशी हाजी शमीम साबरी एवं उनके समर्थकों ने खानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दाबकी खेड़ा, जोगगवाला,मोहनवाला आदि दर्जनों गांव में जाकर लोगों से जनसम्पर्क किया और उनको पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से समझाया। हाजी शमीम साबरी ने जनता से आजाद समाज पार्टी से जुड़ने की अपील की।और उन्होंने कहा कि अगर आपने मुझ पर विश्वास जताया और अपना प्यार दिया और मुझे अपने कीमती वोट से नवाजा व मुझे विधानसभा भेजने का काम किया तो हम सरकार से आपको पाँच पांच बीघे के पट्टे आवंटित कराने का काम करेंगे जिससे हमारे दबे कुचले लोग उसमें मेहनत करके अपना जीवन यापन करने का काम करेंगे तथा बहुजन समाज की लड़ाई मान्यवर साहब कांशी राम जी ने लड़ाई लड़ी।और अब उनके सपनों को आगे बढ़ाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐडवोकेट चंद्रशेखर आजाद भी उसी लड़ाई को लड़ रहे हैं उसी कारवां को आगे लेकर चल रहे हैं।ये दलित,पिछडो,एस सी,एस टी,ओ बी सी की लड़ाई आगे भी बराबर जारी रहेगी।क्षेत्र में बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया कराएंगे।किसानों को उनकी फसलो के सही दाम दिलाने का काम करेंगे,बीजली, पानी,सड़को का विस्तार करेंगे। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास किया जाएगा यही हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

error: Content is protected !!