हरिद्वार /दिनांक 21नवम्बर 2021 को  शिकायतकर्ता  कृष्ण कन्हैया रंगा पुत्र रामगोपाल रंगा निवासी पुरुषोत्तम विहार थाना कनखल जनपद हरिद्वार द्वारा एक तहरीर थाना कनखल में  दी गई थी।जिसमें उनके द्वारा बताया गया था की उनकी माता चंदा देवी दिनांक 17 नवम्बर 2021 को जगजीतपुर क्षेत्र में गई थी। जिन्हें सांप की केचुली दिलाने के नाम पर कुछ अज्ञात व्यक्ति मातृसदन पुल से जंगल में ले गए और उनकी माता के सिर पर हमला कर घायल कर 2 जोड़ी कंगन सोने के एक अंगूठी सोने की लूट कर ली गई थी । उक्त के प्रार्थना पत्र पर थाना कनखल द्वारा   मुकदमा अपराध संख्या 431/ 21 धारा 394 आईपीसी के तहत  अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक खैमेंद्र सिंह गंगवार प्रभारी चौकी जगजीतपुर थाना कनखल द्वारा की जा रही थी। जिसमे  दिनांक 25 नवम्बर2021 की रात्रि में उपनिरीक्षक खैमेंद्र गंगवार मय पुलिस टीम मुखबीर की सुचना पर मातृसदन पुल के पास से 1.सुनील नाथ पुत्र दर्शन सिंह निवासी सपेरा बस्ती भनियावाला देहरादून 2.शाहरुख पुत्र धर्मपाल निवासी चंडी घाट थाना श्यामपुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया था जिनमें एक अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर  पुलिस अधीक्षक नगर एवं  क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कनखल द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया व फरार अभियुक्त को पकड़ने हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी। दिनांक 17 जनवरी22 को फरार अभियुक्त फूंखारनाथ उर्फ संम्पू उर्फ साटन पुत्र सुनील नाथ उर्फ पाल निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी हरिद्वार हाल सपेरा बस्ती चंडीगढ़ माजरा थाना श्यामपुर हरिद्वार को मुखबिर की सूचना पर जियापोता से जमालपुर जाने वाली तिराहा से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से  चंदादेवी से लूटी हुई सोने का कंगन बरामद किया गया है अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए पीड़ित परिवार द्वारा सराहना व प्रशंसा की गई।

error: Content is protected !!