रिपोर्टर:-तसलीम क़ुरैशी
खानपुर/खानपुर विधानसभा के ग्राम बुक्कनपुर में आज़ाद समाज पार्टी हाजी शमीम साबरी टीम ने घर घर जाकर जनता से सम्पर्ककर विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है और घर घर जाकर आज़ाद समाज पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन देने का आह्वान किया है।

इस अवसर पर भीम आर्मी सँगठन के पदाधिकारी अब्दुल वसीम गुफरान ने बताया है कि आज़ाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी की टीम विधानसभा चुनाव को लेकर खानपुर विधानसभा में प्रत्यासी हाजी शमीम साबरी सर्व समाज मे जाकर हाजी शमीम साबरी को वोट देने और पार्टी की नीतियों एवं घोषणाओ और चुनावी छः मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाकर दिन रात मेहनत कर रहे है।

आज़ाद समाज पार्टी के जिला सचिव साहुल खान ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ स्तर पर क्षेत्र में मेहनत और लगन के साथ तैयारियों में जुट गए है।क्योंकि मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा की गई महँगाई को लेकर जनता की कमर तोड़कर रख दी है।जनता बेहद परेशान है वो चाहे पट्रोल हो या डीजल हो या गैस हो या हो खाद्य सामग्री रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली हर जरूरी सामान की कीमत आसमान छू रही है जो मौजूदा सरकार द्वारा उद्धोग पतियो को फायदा पहुंचाने एवं गरीब जनता का खून चूसने का काम कर रही है महँगाई के खिलाफ आज़ाद समाज पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्र शेखर आज़ाद के दिशा निर्देश पर देश भर में आंदोलन चलाया जाएगा और केंद्र एवं राज्यो से भाजपा व कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा।और आगामी चुनाव मे पार्टी को बड़ी जीत हासिल होगी जिसका उदाहरण जनता ने पूर्व में हुए उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत के चुनाव में आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर मिशाल पेश की है।जो जीते हुए प्रत्यासी गरीबो की लड़ाई लड़ रहे है और उनको उनका हक दिला रहे है।

हाजी शमीम साबरी ने कहा है कि आने वाला समय गरीबो, दलितों,पिछडे वर्ग,एवं अल्पसंख्यको का होगा जो अपना हक सत्ता पर काबिज होकर लेंगे।इस अवसर पर वसीम बाबा,अदनान रशीद,प्रमोद कुमार,इरशाद अली,हाजी मुस्तकीम,वकील अहमद,कुर्बान अली,गुलजार अली,उवैश कुलकर्णी एवं काफी संख्या में लोगो ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर आज़ाद समाज पार्टी का समर्थन करने का वादा किया है।

Don't Miss

error: Content is protected !!