हरिद्वार/ डीएफओ ने कलियर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अनिमितता पाने पर एक आरा मशीन को सीज कर दिया।और अन्य मशीनों की जांच जा रही है।
हरिद्वार डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने पिरान कलियर क्षेत्र की लकड़ी मंडी का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने आरा मशीनो के दस्तावेज़ की जांच कर एक आरा मशीन को सीज कर दिया गया है।

डीएफओ हरिद्वार धर्म सिंह मीणा ने बताया की कलियर क्षेत्र की आरामशीनो का निरीक्षण किया गया है जिसमें एक आरा मशीन सीज की गई हैं ओर रजिस्टर भी मैच नही कर रहा है और जो लकड़ी के रावन्ने है वो भी मैच नही कर रहे थे।मशीन स्वामियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।प्रथम दृष्टया अवैध लग रहा है ।इस लिए मशीन को सीज कर दिया गया है।इसके अलावा पंजीकरण की भी जाच की जा रही है उनमें भी कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो अग्रिम करवाई की जायगी।

Don't Miss

error: Content is protected !!