हरिद्वार /धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने और महिलाओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी के मामले के बाद अब एक न्यूज चैनल के पत्रकार के सवाल पूछने से नाराज हुए महामंडलेश्वर संत यति नरसिंहानंद पर माइक फेंकने, बंधक बनाने, गाली गलौच कर मौजूद संतों को उन पर हमला करने के लिए उकसाने के साथ धक्कामुक्की कर मारपीट करके उपकरण तोड़ने का आरोप लगाया गया है।जिसके चलते जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर संत यति नरसिंहानंद पर कोतवाली नगर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपको बतादे की पत्रकार के साथ यह घटना शनिवार की देर रात यतीनरसिंहानंद की गिरफ्तारी से पहले हुई । जिसमे पत्रकार विनीत खरे द्वारा रात को ही लिखित शिकायत नगर कोतवाली में कर दी गई थी जिसमे आज मुकदमा दर्ज कर लिया गया कोतवाली प्रभारी कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया किव पत्रकार विनीत खरे की शिकायत पर बंधक बनाने समेत प्रभावी धाराओं में यति नरसिंहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

error: Content is protected !!