हरिद्वार /बहादराबाद स्थित वात्सल्य वाटिका में ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किरभी कंपनी के प्रेसिडेंट एसपी सिंह के द्वारा 80 बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए गए। खेल के क्षेत्र में एसपी सिंह द्वारा एक बड़ा मार्गदर्शन वात्सल्य वाटिका के बच्चों को निरंतर प्राप्त हो रहा है। जिसमें फुटबॉल, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, कैरम बोर्ड आदि खेलों में बच्चों ने जिला एवं राज्य स्तर पर बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, और गोल्ड मेडल भी प्राप्त किए हैं। वात्सल्य वाटिका परिवार मैं एसपी सिंह का बच्चों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही प्रेसिडेंट किरभी कंपनी एसपी सिंह के द्वारा बच्चों व कोच को ट्रैक सूट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

error: Content is protected !!