पिथौरागढ़ /जीवन सिंह बोहरा

पिथौरागढ़ शहर के मुख्य स्थान कुमार के पास एक युवक की लाश मिली जिसने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र कुमौड़ की तिराहे में एक युवक मिला जिसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी यह लीला समाप्त कर दी है। पुलिस को जांच पर सुसाइड नोट की प्राप्ति हुई और कोतवाली पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार टनकपुर को जाने वाली रोड के पास एक युवक सुसाईट करने की सुचना मिली , मर्तक गंगोलीहाट का मूल निवासी बताया जा रहा है। इसका नाम मोहित उप्रेती पुत्र देवी दत्त उप्रेती यह पिथौरागढ़ मैं अपनी माता जी के साथ रहता था। शनिवार सुबह उसने जहरीला पदार्थ खा लिया और फिर उल्टी होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक एमसी पांडे ने बताया की मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है। जिसकी जांच अधिकारी एसआई पवन जोशी ने बताया की इस सुसाइड नोट की जांच पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के पश्चात ही होगी जिससे सच्चाई का पता चल सके।

error: Content is protected !!