हरिद्वार कोतवाली रानीपुर के क्षेत्र में मुखबिर के द्वारा युवक के पास नकली नोट सूचना पुलिस को मिलते ही रानीपुर पुलिस हरकत में आ गई ,जिसके चलते युवक को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बताते चलें कि गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी अपने हमराह संदीप सेमवाल के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान जब वह सलेमपुर पिकेट के पास पहुंचे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दादूपूर से पथरी पावर हाउस चौराहे की ओर आ रहे युवक के पास नकली नोट है।

जिस पर कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी मुखबिर द्वारा बताए गए स्थल की ओर रवाना होकर मुखबिर की निशानदेही से बताए गए हुलिए से मिलते झूलते संदिग्ध को दबोच लिया गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 200 के 16 नोट बरामद कर लिए गए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम अकरम पुत्र मोहब्बत निवासी मोहल्ला मजरी मस्जिद बहादराबाद बताया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि उसे 1000 रुपये के बदले 32 सो रुपए मिले थे। हालांकि अभी नकली नोट देने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस के द्वारा नकली नोट देने वाले की भी तलाश की जा रही है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी हाल ही में नशा मुक्ति केंद्र से छूट कर आया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!