हरिद्वार/बहादराबाद में वन विभाग ने की एक नामजद और 25 अज्ञात पर वन अधिनियम की धाराओ में कार्येवाही की हें। आपको बतादे की बीते शुक्रवार को बहादराबाद में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर वन विभाग की टीम ने एक डंपर को पकड़ा था, जबकि डंपरों सहित भागने की कोशिश कर रहे कई चालकों को टीम ने सिडकुल-बहादराबाद हाईवे पर पकड़ लिया था। इस दौरान परमिशन संचालकों और वन क्षेत्राधिकारी के बीच जमकर कहासुनी हुई थी।

हालांकि परमिशन संचालक वकील अहमद ने विभाग की ओर से लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जानबूझकर उनकी गाड़ियों को रोका गया। जबकि गाड़ियों के पास रमन्ने के दस्तावेज सहित जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत मिट्टी उठान की परमिशन थी।

वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि नोशाद अली को नामजद करते हुए 25 अज्ञात के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत कार्यवाही की गई है।साथ ही एक डम्फर भी सीज किया गया हें जिसकी जांच वन दरोगा आसुतोष को दी गई है।

error: Content is protected !!