हरिद्वार /धर्मनगरी में धर्मसंसद को लेकर होने वाला मसला दिनों दिन गरमाता जा रहा हें जिसके चलते अब संत समाज मुखर होते दिख रहे हें आज भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ ने जितेंद्र त्यागी पर मुकदमा और गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा  कि धर्म संसद में अपने धर्म की रक्षा की बात की गई। मीडिया को जारी बयान में उन्होंने कहा है कि देश में 11 मिनट की छूट देने वाले धर्म विशेष के लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही  नहीं की जाती है। और अगर कोई और बोले तो आग लगाने को तेयार रहते हें देश भर में उन्होंने कहा की दुनिया में केवल सनातन धर्म का ही आदर्श वाक्य है, जो कहता है की  धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो। उन्होंने कहा है कि अगर जितेन्द्र नारायण त्यागी को अविलम्ब नहीं छोड़ा गया तो, संत समाज पूरे देश भर में सरकार के पुतले जलाएगा,और प्रशासन की हठधर्मिता के खलाफ आवाज बुलन्द करेंगे। जिसका परिणाम सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।

error: Content is protected !!