ऋषिकेश। विधानसभा चुव के मध्येनजर अवेध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत चेकिंग के दोरान की गई कार्यवाही में श्यामपुर फाटक के पास से एक होंडा सिटी कार संख्या UA07H2714 में अवैध 15 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रांड बरामद की गई अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई| जिसमे शराब तस्कर मोके से फरार हो गए कोतवाली ऋषिकेश ने उक्त मामले में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कर्येवाही की है।
आपको बतादे की आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में शराब तस्करी के दृष्टिगत एवं जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जिस पर गठित टीमों द्वारा अवैध रूप से होटल/ढाबा/रेस्टोरेंट में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी अभियान जारी है।