हरिद्वार / पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार में जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण तथा अभियुक्तो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रवेक्षण में थाना बहादराबाद क्षेत्र में निवासरत करने वाले निम्न अभि0 जो कि लगातार अवैध शराब/नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने के अपराधो में संलिप्त रह कर अपनी अजीविका चल रहे है तथा आगामी विधान सभा चुनाव को बाधित कर सकते है। ऐसे अभियुक्तो को चिन्हित उनके विरुध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत 1-बल सिह पुत्र सुखराम निवासी ग्राम भौंरी थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार,2-फरमान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम मरगूबपुर थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार , 3-गीता पत्नी शिवकुमार निवासी ग्राम शान्तरशाह थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार ,4-बलराम पुत्र खेम राम निवासी रोहालकी थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत अमल में लायी गयी है।
–
