जनपद हरिद्वार में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना क्षेत्र में सुसंगठित गैंग बनाकर अवैध रूप से धनौपार्जन करने वालो के विरूध्द अंकुश लगाने हेतु बाद अनुमोदित गैंगचार्ट के फलस्वरूप कल दिनांक 14.01.2022 को थाना भगवानपुर पर थानाध्यक्ष द्वारा अभि0गण 1- अशरफ पुत्र अख्तर निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 2- संजू पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 3- मोनू सैनी पुत्र धर्म सिंह निवासी कपिल विहार पेपर मिल जिला सहारनपुर उ0प्र0 जिनकी एक सुंस्गठित गैंग है, जो थाना क्षेत्र में अपने दैनिक खर्चो की पूर्ति के लिये अवैध रुप से धनोपार्जन के लिए मोटर साईकिल चोरी जैसे जंघन्य अपराधों में लिप्त रहकर अपना रूतबा व दबदबा बनाते हुए, इस प्रकार के अपराध कारित कर समाज में दहशत फैलाते है। जिनका इस प्रकार समाज में स्वछन्द विचरण करना जनहित मे न्यायोचित नही है क्योंकि समाज में इनका आंतक व भय व्याप्त है, तथा कोई भी इनके विरुध गवाही के लिए तैयार नही होता है। अभि0गण की आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने हेतू उक्त अभियुक्त गण के विरुद्ध मु0अ0सं0 17/2022 अन्तर्गत धारा 2/3 गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।