देहरादून /एसआईटी ने देहरादून जिले के तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी को 1.45 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में गिरफ्तार किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया हें। आपको बतादे की एसआईटी ने देहरादून जिले के तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी को छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में देहरादून विशेष कोर्ट में पेश करने के बाद सुद्धोवाला देहरादून स्थित जेल भेज दिया हें।
आपको बतादे की यह पूरा मामला श्रीराम इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी के खिलाफ घोटाले के आरोप में देहरादून के डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। वर्ष 2012 से 2015 तक संस्थान को करीब 1.45 करोड़ की छात्रवृत्ति देहरादून जिले के समाज कल्याण विभाग ने जारी की थी। जिस पर एसआईटी के द्वारा जाँच बैठा दी गई, जांच करने के बाद सामने आया कि उस वक्त जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा छात्र-छात्राओं के सत्यापन की पुष्टि की गई थी, जिसके बाद एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
