हरिद्वार /नगर में वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में हरिद्वार में 15 से 18 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिये वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। जिन स्कूल-कालेजों में अभी तक छात्र-छात्राओं को वैक्सीन नहीं लगी है वहां के लिए 5 मोबाइल टीम बनाई गई हैं। स्कूलों के प्रधानाचार्या की मांग के अनुसार स्कूलों में ही जाकर रेडक्रास टीम वैक्सीन लगा रही हैं।
डॉ. नरेश चौधरी ने बताया कि नगर हरिद्वार के कनखल, ज्वालापुर, मध्य हरिद्वार, भूपतवाला, खडखड़ी एवं बीएचईएल के रूप में क्षेत्र निर्धारित किये हैं। जिले में 15-18 आयु वर्ग के लगभग 63 हजार लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। नगर क्षेत्र में 15 हजार का लक्ष्य था। जिसमें लगभग 13 हजार लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है।