हरिद्वार / नर्सिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं समेत स्टॉफ की कोरोना जांच के आकड़ो ने स्वास्थ विभाग की नींद उड़ा कर रख दी हें आपको बतादे की रोशनाबाद स्थित राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं समेत स्टाफ के 90 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार नर्सिंग कालेज के डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं और स्टॉफ की कोरोना जांच की गई थी। जिसमें से 90 से अधिक कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
रोशनाबाद स्थित राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं समेत स्टॉफ की कोरोना जांच दो-तीन दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने की थी। सूत्रों के अनुसार राजकीय कालेज के 90 से अधिक छात्र-छात्राओं समेत स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक साथ इतने लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कॉलेज प्रबंधन समेत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।