एक बार फिर रिश्ते शर्मसार होते नजर आए हैं । जहां 15 वर्षीय बालिका ने अपने पिता पर दुष्कर्म और बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। किशोरी का आरोप है कि पिता पिछले 3 माह से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पिता फरार बताया जा रहा है। जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस के द्वारा दबिश दी जा रही है।

कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि 15 वर्षीय बालिका ने आरोप लगाया है कि पिछले 3 माह से उसका पिता उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। वह घर में अकेली थी और उसकी मां 3 महीने से लापता है। जिसका फायदा उठाकर आरोपी पिता पिछले 3 महीने से नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर रहा था।

आज घटना तब सामने आई जब किशोरी को कमरे में बंद कर उसका पिता कहि चला गया। आस-पड़ोस के लोगों ने शोर को सुनकर किशोरी को बंद कमरे से आजाद कराया। किशोरी की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

error: Content is protected !!